Maruti Suzuki की आएगी इलेक्ट्रिक कार , जानिए कब होगी लॉन्च

मुख्य समाचार, व्यापार

Updated : 30 Oct 2021,

Maruti Suzuki Electric Car: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने कहा है कि आने वाले सालों में मारुति की इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने इस पर काम भी शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि ये इलेक्ट्रिक कार साल 2025 में किस महीने लॉन्च होगी. इलेक्ट्रिक कारों के मामले में अभी टाटा मोटर्स का दबदबा है, जिसने सितंबर में करीब एक हजार इलेक्ट्रिक गाड़िया बेची हैं.

 

’10 हजार ईवी बेचने का होगा लक्ष्य’
मारुति सुजुकी इंडिया की तरफ से कहा गया है, ”एक हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री सही है लेकिन हमारा लक्ष्य इससे भी ज्यादा है. हमें तब खुशी होगी जब इससे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन एक महीने में बेचेंगे.” कंपनी की तरफ से आगे कहा गया है कि बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग अच्छी खासी होनी चाहिए. हम बेचना शुरू करेंगे तो करीब दस हजार गाड़ियों का टार्गेट रखेंगे.

 

फ्लेक्स-फ्यूल पर भी काम जारी
मारुति सुजुकी ने डीजल इंजन वाली गाड़ियां पहले ही बंद कर दी हैं. वहीं अब कंपनी ने कहा है कि सीएनजी प्रोडक्ट के साथ हम आने वाले समय में फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल लाने की भी तैयारी कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार छह महीने में सभी प्रकार के वाहनों के लिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन जरूरी कर देगी.

 

Leave a Reply