उत्तराखंड बस हादसा: एयरफोर्स के विमान से खजुराहो लाए जाएंगे शव

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

उत्तराखंड/भोपाल. उत्तराखंड में रविवार को हुए भीषण बस हादसे के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार सुबह हादसे वाली जगह ग्राउंड-जीरो पर पहुंचे. उन्होंने यहां घटना और हालात का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि घायल हुए ड्राइवर के मुताबिक बस का स्टीयरिंग फेल होने के कारण उसका नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शवों का पोस्टमॉर्टम हो गया है. उसके बाद उन्हें हवाई मार्ग से खजुराहो ले जाया जाएगा. कोशिश की जाएगी की सभी शवों का अंतिम संस्कार आज ही हो सके. सीएम शिवराज ने ट्वीट किया- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ज्यादा टीम लगाकर जल्दी एंबालमिंग के निर्देश दिए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय वायु सेना के विमान की व्यवस्था की है. उसके बाद हम सभी पार्थिव देह खजुराहो रवाना करेंगे.

सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की. सीएम ने ट्वीट किया- ‘उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी के साथ कल रात उत्तरकाशी के डामटा में हुई हृदय विदारक बस दुर्घटना स्थल का दौरा किया. ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. उत्तराखण्ड में दुर्घटना में हताहत पन्ना के भाई -बहनों के परिजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी.’

उत्तराखंड में हुए भीषण बस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 25 लोग मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के थे. सभी मृतकों के नाम सामने आ गए हैं. इस हादसे में 4 घायल बताए जा रहे हैं. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में 30 लोग सवार थे. दूसरी ओर, इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों का कहना था कि हादसा रिखांउ स्थित खड्ड के पास हुआ. उस जगह सड़क काफी चौड़ी है. इसलिए अक्सर ड्राइवर यहां गाड़ियां तेज चलाते हैं. उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों से भरी यह बस भी तेज गति में थी. इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन को पास देते समय चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा. बस की रफ्तार काफी तेज़ होने के बाद वह सड़क से बाहर निकलकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

Leave a Reply