चंडीगढ़ में आज 3 CM : तीसरा मोर्चा खड़ा करने के जुगाड़ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय

Updated: 22 मई, 2022,

नई दिल्ली: आज चंडीगढ़ में तीन मुख्यमंत्री होंगे. इनमें तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान शामिल हैं. बताया जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री उन 600 किसानों के परिवारों से मिलेंगे, जिनके घर के सदस्य कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाई. इस दौरान हर शोक संतप्त परिवार को 3 लाख रुपये का चेक वितरित करेंगे.

इसके पहले केसीआर ने केजरीवाल के साथ एक मीटिंग की. जानकारी थी कि इसमें राष्ट्रीय राजनीति, संघवाद की आत्मा, भारत की वृद्धि में राज्यों की भूमिका और कुछ और मुद्दों पर चर्चा होनी थी.

बता दें कि इसके पहले केसीआर ने शनिवार को दिल्ली के मोतीबाग इलाके स्थित सरकारी स्कूल पहुंचकर आम आदमी पार्टी  सरकार द्वारा सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली में किये गए सुधारों की समीक्षा की थी. केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राव और उनकी पार्टी के नेताओं का सर्वोदय विद्यालय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में स्वगात किया और स्कूल का दौरा कराया था.

गौरतलब है कि केसीआर राष्ट्रीय राजनीति में सक्रियता बनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले कल वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिले थे. बते दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने के अपने दौरे के तहत शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे. वहीं 26 मई को राव बेंगलुरु में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह अगले दिन सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मिलने महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि जाएंगे.

 

Leave a Reply