‘राम राज्य’ आया तो हम उर्दू भाषा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा देंगे: तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार

अन्य प्रदेश से, प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated : May 26, 2022,

हैदराबाद: तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार ने कहा है कि अगर देश में ‘राम राज्य’ आता है तो उर्दू भाषा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। भाजपा नेता ने देश भर में मदरसों और बम विस्फोटों को भी जोड़ा। करीमनगर से बीजेपी सांसद ने कहा कि मदरसे आतंकियों के लिए ट्रेनिंग सेंटर बन गए हैं। बुधवार को करीमनगर में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘अगर ‘राम राज्य’ आता है, तो हम उर्दू भाषा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देंगे। देश में जहां भी बम विस्फोट होते हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि मदरसे आतंकवादियों के लिए प्रशिक्षण केंद्र बन गए हैं…हमें उनकी पहचान करनी चाहिए।’

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद का जिक्र करते हुए कुमार ने कहा कि जहां भी मस्जिद परिसर की खुदाई की जाती है, वहां शिवलिंग मिलते हैं। उन्होंने पूछा, ‘मैं (एआईएमआईएम प्रमुख) ओवैसी को चुनौती दे रहा हूं कि हम राज्य में सभी मस्जिदों को खोदेंगे। अगर लाशें बरामद की जाती हैं, तो आप (मुसलमान) इसका दावा कर सकते हैं। यदि कोई शिवलिंग मिले तो उसे हमें सौंप दें। क्या आप इसे स्वीकार करेंगे?’

भाजपा सांसद ने ये टिप्पणी बुधवार को करीमनगर में हिंदू एकता यात्रा को संबोधित करते हुए की। ज्ञानवापी मस्जिद, जहां एक ‘शिवलिंग’ पाए जाने का दावा किया जाता है, का हाल ही में एक स्थानीय वाराणसी अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण किया गया था।

सर्वेक्षण में कथित तौर पर मस्जिद परिसर के अंदर हिंदू देवताओं के विभिन्न प्रतीकों – कमल, स्वास्तिक, कलश और त्रिशूल के संकेत मिले हैं। मुस्लिम पक्ष ने दावा किया है कि वहां पाया गया शिवलिंग एक फव्वारे का हिस्सा है। सर्वेक्षण के बाद, हिंदुओं का कहना है कि मस्जिदों को मंदिर की जमीन पर बनाया गया है।

FIRST PUBLISHED:MAY 26, 2022,

Leave a Reply