ट्रंप और PM मोदी के साथ सेल्फी लेकर ये लड़का सोशल मीडिया में छाया

अंतर्राष्‍ट्रीय, मुख्य समाचार
Updated: Sep 24, 2019,
न्यूयॉर्क: अमेरिका (America) के ह्यूस्‍टन (Huston) में हुए हाउडी, मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविवार (22 सितंबर) को अमेरिका में हुए इस कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 50 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भी शामिल हुए. पूरे विश्व में हाउडी, मोदी कार्यक्रम की चर्चा हो रही है. इन चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग स्मार्ट बॉय (Smart Boy) कहकर बुला रहे हैं.
दरअसल, अमेरिका के ह्यूस्‍टन NRG स्‍टेडियम में  हुए हाउडी, मोदी इवेंट के खत्म होने के बाद अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से नीचे उतर कर बाहर की तरफ जा रहे हैं. उसी दौरान वहां पर वह बच्चे खड़े थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम में परफोम किया था. पीएम मोदी और डोनाल्‍ड ट्रंप बच्चों के साथ हाथ मिला रहे थे. तभी एक टीन एजर आया और उसने दोनों से एक सेल्फी के लिए कहा. दोनों राष्‍ट्र प्रमुख राजी हो गए. बस फिर क्या था, बच्चे ने फोन से दोनों के साथ सेल्फी ले ली. PMO India ने अपने ट्विटर पेज पर इस वीडियो को शेयर किया है.
इस दौरान वहां खड़े उसके बाकी साथी देखकर हैरान हो गए. पीएम मोदी ने जहां युवा की पीठ खपथपाई. वहीं,  डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से उसका हाथ मिला कर उससे कुछ बातचीत की. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि हाउडी मोदी कार्यक्रम के पहले बड़ी संख्‍या में NRG स्‍टेडियम में अप्रवासी भारतीयों का हुजूम जमा हो गया था. इस स्‍मार्ट सेल्‍फी के कारण अब ये सोशल मीडिया पर स्मार्ट बॉय कहकर बुलाया जा रहा है. स्‍मार्ट सेल्‍फी के कारण स्मार्ट बॉय को सोशल मीडिया पर लगातार कांप्लिमेंट्स मिल रहे हैं.

Leave a Reply