कोरोना की चौथी लहर से पहले घातक हुआ Omicron, अब इन 2 लक्षणों का शिकार हो रहे हैं लोग

मुख्य समाचार, लाइफस्टाइल, स्वास्थ्य

7 march 2022,

कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। बताया जा रहा है कि कोरोना एक बार फिर घातक रूप लेकर लौट सकता है और चौथी लहर का कारण बन सकता है। ओमीक्रोन के सबवेरिएंट बीए.2 को घातक माना जा रहा है और इसके कुछ लक्षणों का पता चला है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बेशक कम हो रहे हैं लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। बताया जा रहा है कि कोरोना एक बार फिर घातक रूप लेकर लौट सकता है और चौथी लहर का कारण बन सकता है। सार्स-को-2 वायरस दो वर्षों के दौरान काफी विकसित हुआ है। पहले अल्फा, बीटा, डेल्टा और ओमीक्रोन ने तबाही मचाई लेकिन अब ओमीक्रोन के सबवेरिएंट बीए.2 (BA.2) को चिंता का कारण माना जा रहा है।

बीए.2 या स्टील्थ ओमीक्रोन को अधिक तेजी से फैलने वाला रूप माना जा रहा है और कई देश पहले से ही इसकी चपेट में आ चुके हैं। जापान में एक लैब में हुए अध्ययन में पाया गया है कि बीए.2 अपने मूल रूप ओमीक्रोन यानी बीए.1 की तुलना में अधिक तेजी से फैलने वाला है और अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।

हालांकि वैज्ञानिक अभी सही तरह नहीं समझ पाए हैं कि इस नए सबवेरिएंट का इंसान पर किस तरह का प्रभाव है या आगे चलकर इससे क्या नुकसान हो सकता है। वैज्ञानिकों और चिकित्सा पेशेवरों ने इससे जुड़े कुछ सबसे सामान्य लक्षणों को सूचीबद्ध किया है। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

KREM 2 न्यूज की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन ने ओमीक्रोन बीए.2 सबवेरिएंट के दो अन्य लक्षण पाए हैं, जो हैं- चक्कर आना और थकान रहना।

Leave a Reply