मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा- रोकेंगे हादसे, कमर्शियल गाड़ी पर होगा रेडियम स्टीकर

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

MP News, 21 November 2021: मध्य प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. सागर-नरसिंहपुर में गाड़ी पलटने के बाद एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृतक के परिजनों और घायलों को देखने परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शनिवार को सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को 50 हजार और घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए नई योजना पर काम किया जाएगा. हर कमर्शियल वाहन पर रेडियम स्टीकर लगाना जरूरी होगा.

Leave a Reply