महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल तक के लिए टली, केंद्र, राज्य सरकार, फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी

अन्य प्रदेश से, प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated: 24 Nov 2019 ,

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई सोमवार तक टल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने एनसीपी-शिवसेना की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार, राज्य सरकार, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने सभी पक्षों को कल तक जवाब दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने राज्यपाल के आदेश की कॉपी भी मांगी है. सुप्रीम कोर्ट सोमवार सुबह 10.30 बजे मामले पर दोबारा सुनवाई शुरू करेगा. सुनवाई के दौरान शिवसेना-एनसीपी का पक्ष रख रहे सिब्बल और सिंघवी ने जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग की है.

एनसीपी-शिवसेना ने राज्यपाल के फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलवाने के फैसले के खिलाफ शनिवार को याचिका दायर की थी. एनसीपी-शिवसेना की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चारों पक्षों को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में सरकार बनाने से पहले दी गई विधायकों का समर्थन पत्र भी मांगा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के साथ साफ हो गया है कि नई सरकार के फ्लोर टेस्ट पर सोमवार को ही फैसला आ सकता है.

Published: 24 Nov 2019

Leave a Reply