जानिए Madhya Pradesh के किस शहर के समधी थे बप्पी लहरी ?

मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

ग्वालियर. कम ही लोग जानते हैं कि बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) का चंबल से गहरा रिश्ता था. वो चंबल के समधी थे. अपनी बेटी रीमा के लिए उन्होंने मुरैना में दामाद ढूंढ़ा था. ये शादी 2007 में हुई और बप्पी दा ने जीवन भर के लिए अपना नाता चंबल से जोड़ लिया.

जिस दौर में  चंबल अंचल  गड़रिया, जगजीवन परिहार, निर्भय गुर्जर जैसे डकैतों के आतंक से थर्रा रहा था उस दौर में बप्पी लहरी ने अपनी बेटी रीमा का रिश्ता चंबल के एक परिवार में किया. साल 2007 में बप्पी दा ने रीमा की शादी मुरैना के जौरा कस्बे में रहने वाले गोविंद बंसल के साथ की थी. शादी समारोह के दौरान बप्पी लहरी आठ दिन ग्वालियर चंबल में रहे थे. यहां अब भी उनके कई दोस्त हैं जो बप्पी दा के निधन से दुखी हैं. शादी के समारोह के रिशेप्शन ग्वालियर, दिल्ली और मुंबई में हुए थे. उस दौरान 8 दिन तक बप्पी दा ग्वालियर चंबल में रहे थे. इस दौरान ग्वालियर में बप्पी दा के कई लोगों से करीबी दोस्ती हो गई थी.

बप्पी दा ने चंबल का दामाद चुना…

मुरैना के जौरा में रहने वाले युवा कारोबारी गोविंद बंसल से बप्पी लहरी की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. बप्पी दा ने उन्हें करीब से समझा तो अपनी बेटी रीमा के लिए उसे पसंद कर लिया. गोविंद की रीमा से पहली मुलाकात हुई तो दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. 2006 में बप्पी दा ने अपने करीबी रिश्तेदारों और खास दोस्तों को बताया तो सब हैरान रह गए कि वो चंबल में दूल्हा तलाश रहे हैं. ये वो दौर था जब चंबल में डकैतों का आतंक था.

Leave a Reply