मोदी के बाद अब अमित शाह आ रहे हैं भोपाल, ये है प्रोग्राम

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

भोपाल. चुनाव नजदीक हैं और राजनीतिक दलों की नजर हर एक वोट पर है. आदिवासी बड़ा वोट बैंक है. बीजेपी पीएम नरेन्द्र मोदी के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा कार्यक्रम भोपाल में करने जा रही है. इसमें आदिवासी समाज के लिए कई बड़ी घोषणाएं और सौगात दी जाएंगी. कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है.

एमपी में चुनावी मोड पर आई बीजेपी सरकार हर वर्ग को खुश करने में लगी है. प्रदेश सरकार अब 22 अप्रैल को भोपाल में बड़ा आयोजन कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. खबर है कि अमित शाह ने अपनी सहमति दे दी है. इसके बाद राज्य सरकार भोपाल के जंबूरी मैदान में बड़ा आयोजन करने की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए मंत्रालय में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. राज्य सरकार केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आदिवासियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है. पीएम मोदी की मौजूदगी में हुए जनजाति गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जो ऐलान किए थे उस पर अमित शाह की मौजूदगी में अमल होगा.

आदिवासियों को मिलेगी ये सौगात
राज्य सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत तेंदूपत्ता बेचने का काम ग्राम वन समिति, ग्राम सभा को देने का फैसला किया है. इसी तरह वन उपज बांस बल्ली और जलाऊ लकड़ी पर वन समितियों का अधिकार होगा. समिति को अधिकार है कि वह बांस बल्ली और जलाऊ लकड़ी बेच कर आय कमा सकती है. कटाई से जो इमारती लकड़ी हासिल हो रही है उसका भी एक अंश समिति को दिया जाएगा. राज्य सरकार ने देवारण्य योजना में वन उत्पाद और वन औषधि को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का फैसला किया है. राज्य सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में प्रदेश के लाखों आदिवासियों को तेंदूपत्ता संग्रहण का बोनस भी देने की तैयारी में है यह करोड़ों का होगा.

पीएम मोदी के बाद अमित शाह
15 नवंबर को 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जनजातीय गौरव दिवस मनाया था. 5 महीने के अंतराल में वो दूसरा बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है. डेढ़ साल बाद मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं. आदिवासी वोट निर्णायक भूमिका में रहते हैं. इस बार मुकाबला कड़ा है. 2018 में हार चुकी बीजेपी इस बार कांग्रेस का हर वोट झटकना चाहती है.

Leave a Reply