MP News: खरगोन हिंसा के बाद हनुमान जन्मोत्सव पर मध्यप्रदेश के कई शहरों मे हाई अलर्ट

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Last Updated: Apr 16, 2022,

Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन में रामनवमी (Khargone Violence) पर भड़की हिंसा के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. आज हनुमान जयंती पर राज्य के अलग-अलग शहरों में सख्ती है. कहीं हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस को लेकर रूट तय किया गया है तो कहीं सोशल मीडिया पर बारिकी से नजर रखी जा रही है.

1. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी. उन्होंने प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की.

2. खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद हनुमान जन्मोत्सव को लेकर भोपाल कमिश्नर ने अलर्ट जारी किया है. हनुमान जयंती पर निकलने वाले जुलूस का पुलिस ने रूट तय किया है. डीजे पर बजने वाले गानों पर रहेगी पुलिस की सख्ती

3. खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा के बाद भोपाल पुलिस कमिश्नर ने बड़ा फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने पर एक साल के लिए अकाउंट बैन होगा. साइबर सेल भड़काऊ पोस्टों की निगरानी करेगा.

4. खरगोन में कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने गुजरात के 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस घटना के तार पीएफआई टेरर फंडिग से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

5. खरगोन हिंसा में घायल हुए शिवम शुक्ला का कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने हालचाल लिया. उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. इंदौर के निजी अस्पताल में शिवम का इलाज चल रहा है.

 

Leave a Reply