पहाड़ों पर भी गर्मी से राहत नहीं, शिमला-मनाली में टूटे पिछले रेकॉर्ड

पर्यटन, मुख्य समाचार, लाइफस्टाइल

Updated : 24 Mar 2022,

Weather Heat Wave Updates: रिकॉर्ड बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में गर्मी भी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त करने लगी है. हिमाचल के पर्यटन स्थलों में मार्च माह में ही गर्मी ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. मैदानी इलाकों की गर्मी से बचने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं, लेकिन मार्च में ही पहाड़ तपने लगे है. हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली और धर्मशाला में मार्च माह के मध्य में ही गर्मी ने 12 से 18 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

धर्मशाला में अधिकतम 32.2 डिग्री तापमान दर्ज

शिमला मौसम केन्द्र के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार शिमला में 17 मार्च को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले 2010 में मार्च माह में न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रहा था. मनाली में मार्च माह में अधिकतम तापमान 27.5 हो गया. इससे पहले 2004 में तापमान 27 डिग्री रहा था. जबकि धर्मशाला में अधिकतम 32.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. इससे पहले धर्मशाला में 2010 में 31.6 डिग्री तापमान रहा था.

कुछ इलाकों में मौसम खराब रहने से तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं

उन्होंने बताया कि आजकल वैसे भी हिमाचल में तापमान सामान्य से 6 से 7 डिग्री ज़्यादा चल रहे है. आने वाले दिनों में ये ओर अधिक बढ़ेंगे. हालांकि दो दिन तक कुछ इलाकों में मौसम खराब रहने से तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं होगी.  शिमला में गर्मी के बढ़ने के साथ ही जल संकट भी गहराने लगा है. शिमला में अभी से पानी की राशनिंग शुरू हो गई है. ऐसे में गर्मी का सितम जारी रहा तो पर्यटन सीजन में पानी के लिए 2018 की तरह हाहाकार मच सकता है.

Leave a Reply