हबीबगंज से रीवा के लिए दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated: 8 Oct 2021,

भोपाल: रेलवे ने दुर्गा पूजा (Durga Puja Special Trains) को देखते हुए रेल यात्रियों को राहत देने की कोशिश की है। फेस्टिवल की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई है। ऐसे में भोपाल रेल मंडल ने हबीबगंज से रीवा तक दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही बिहार-यूपी से आने वाली आठ स्पेशल गाड़ियों का मैहर में दो मिनट का हॉल्ट दिया है। नवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां शारदे के दर्शन के लिए मैहर आते हैं। ऐसे में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रेलवे ने रखा है।

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रीवा तक दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। गाड़ी संख्या 01657 हबीबगंज-रीवा पूजा एक्सप्रेस स्पेशल, दिनांक-11.10.2021, 12.10.2021 और 13.10.2021 को (तीन ट्रिप) हबीबगंज स्टेशन से 22:55 बजे प्रस्थान कर, 23:50 बजे विदिशा पहुंचकर, 23:52 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, अगले दिन 00:20 बजे गंजबासौदा पहुंचकर, 00:22 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर, 01:30 बजे बीना पहुंचकर, 01:35 बजे बीना से प्रस्थान कर, 03:10 बजे सागर पहुंचकर, 03:15 बजे सागर से प्रस्थान कर, 04:20 बजे दमोह पहुंचकर, 04:22 बजे दमोह से प्रस्थान कर, 06.15 बजे कटनी मुड़वारा पहुंचकर, 06:25 बजे कटनी मुड़वारा से प्रस्थान कर, 07.30 बजे मैहर पहुंचकर, 07:32 बजे मैहर से प्रस्थान कर, 08:20 बजे सतना पहुंचकर, 08:25 बजे सतना से प्रस्थान कर, 09.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01658 रीवा-हबीबगंज पूजा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक- 12.10.2021 और 13.10.2021 को (दो ट्रिप) रीवा स्टेशन से 11:00 बजे प्रस्थान करेगी। रात 20:10 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 01660 रीवा-हबीबगंज पूजा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 7.10.2021 और 18.10.2021 को (दो ट्रिप) रीवा स्टेशन से 21.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 01659 हबीबगंज-रीवा पूजा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 18.10.2021 को (एक ट्रिप) हबीबगंज स्टेशन से 09:55 बजे प्रस्थान कर रात 20:10 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, रेलवे ने लोगों से अपील की है कि गाड़ियों में भीड़ न करें और कोविड नियमों का पालन करें।

मैहर में रूकेंगी ये गाड़ियां
मैहर में नवरात्रि में मेले का आयोजन होता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दूसरे प्रदेशों से आते हैं। इसके देखते हुए रेल प्रशासन ने आठ जोड़ी स्पेशल गाड़ियों को सात अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक दो मिनट का हॉल्ट प्रदान किया है। ये सभी गाड़ियां दो मिनट तक मैहन स्टेशन पर रूकेंगी। देखें सूची

  • गाड़ी संख्या 01055/01056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल
  • 01059/01060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल
  • 02669/02670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस स्पेशल
  • 02791/02792 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल
  • 09051/09052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस स्पेशल
  • 05645/05646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल
  • 09045/09046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल
  • 02293/02294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल

Leave a Reply