कोरोना वायरसः संक्रमण से मरने वालों में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 50 फीसदी से अधिक

मुख्य समाचार, राष्ट्रीय, लाइफस्टाइल, स्वास्थ्य

05 Aug 2020 ,

नई दिल्लीः देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण अबतक 18 लाख से ज्यादा को संक्रमित कर चुका है. अभी तक 1855746 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं 38938 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया है कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 50 प्रतिशत से अधिक हैं.

 

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रारंभिक चरण में ही स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे. वहीं उनका कहना है कि कुछ राज्यों ने शुरू में स्पष्ट नहीं किया था कि कोरोना से संक्रमित हुए दूसरे रोग से रोगियों की मौत की सूचना दी जानी चाहिए या नहीं. भूषण ने कहा “दिशानिर्देशों में हमने स्पष्ट किया है कि कोरोना और कोरोना से संक्रमित किसी दूसरे रोग से भी ग्रस्त रोगी की मौत को कोरोना से हुई मौत में ही गिना जाना चाहिए.”

 

उन्होंने कहा कि दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे विशिष्ट राज्यों और शहरी क्षेत्रों में कोरोना के कारण कई मौते हुई हैं. कोरोना के कारण महाराष्ट्र में मृत्यु पंजीकरण औसत 93% है, जबकि राष्ट्रीय औसत 80% के मुकाबले दिल्ली और तमिलनाडु में यह 100% है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर सभी पंजीकृत मौतों में चिकित्सकीय रूप से प्रमाणित मौतों का अनुपात 22% है, यह महाराष्ट्र में 67%, दिल्ली में 69% और तमिलनाडु में 85% है.

 

स्वास्थ्य सचिव भूषण ने कहा, “इस तरह के परिदृश्य में, मौतों की रिपोर्ट करना आधारहीन नहीं है.” भारत में कोरोना वायरस से मरने की दर लगातार घट रही है. वर्तमान में, 38,938 मौतों के साथ मृत्यु दर 2.10% है. जबकि आधी मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के बीच हुई हैं. वहीं 26-44 साल और 45-60 साल की उम्र के लोगों में मृत्यु दर क्रमशः 11% और 37% है.

Leave a Reply