अगले चुनाव में कौन होगा चेहरा ? क्या हे नड्डा का इशारा ?

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

LAST UPDATED : 

चुनाव के लिए पार्टी को तैयार करने आए बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा की  टिकट वितरण में परिवारवाद नहीं चलेगा. नेताओं के बेटे काम करें लेकिन टिकट में  कार्यकर्ताओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी.

भोपाल प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- पार्टी में परिवारवाद का फॉर्मूला लागू रहेगा जो नेता पुत्र हैं, वह पार्टी का काम करें. लेकिन टिकट वितरण में प्राथमिकता केवल पार्टी कार्यकर्ता को ही दी जाएगी.

नड्डा ने कहा की  उपचुनाव में मुझसे कहा गया था कि परिवार के सदस्य को टिकट न देने पर नुकसान हो सकता है. लेकिन मैंने कहा अगर  नियम है तो उस पर अमल होगा फिर भले नुकसान हो जाए.  हम कार्यकर्ता को आगे बढ़ाएंगे. नेताओं के बेटों को टिकट के लिए डिसकरेज करेंगे.

कांग्रेस पर निशाना
परिवारवाद  के मुद्दे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और राहुल गांधी समेत दूसरी परिवारवाद पर आधारित पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा पिता अध्यक्ष, बेटा महासचिव, पार्लियामेंट्री बोर्ड में चाचा ताऊ. ये होता है परिवारवाद. हम निकाय चुनाव में भी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देंगे. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा राहुल न इंडियन रह गए हैं न नेशनल रह गए हैं. न कांग्रेस रह गयी है. वो भाई बहन की पार्टी बन गई है.

एमपी मे चेहरे को लेकर ये बोले
जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर शिवराज सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालकर विकसित राज्य बनाने में सरकार की अहम भूमिका रही है. उन्होंने बीजेपी प्रदेश संगठन के कामकाज की भी तारीफ की. हालांकि अगला चुनाव क्या शिवराज सिंह चौहान और वी डी शर्मा की जोड़ी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा इस सवाल के जवाब में जेपी नड्डा ने कहा अभी शिवराज जी की सरकार अच्छा काम कर रही है आगे का फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड करेगा.

FIRST PUBLISHED : June 02, 2022

Leave a Reply